बिग ब्रेकिंग:कुंज किशोर प्राचार्य को राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक अवॉर्ड 2022
13सितम्बर2022 पामगढ़/ समता साहित्य अकैडमी नई दिल्ली के तत्वाधान में टीचर्स डे नेशनल कॉन्फ्रेंस 2022 नागपुर में भव्य आयोजन किया गया मुख्य अतिथि पद्मश्री आगोश इंदिरा उदया ना संस्थापक गांधी पुरी आश्रम बाली इंडोनेशिया विशिष्ट अतिथि माननीय अरुणा सभा ने माननीय मतीन तमन्ना जी वरिष्ठ समाज सेवक डॉ विजय वारसी फिल्म सागर के संस्थापक एवं डॉक्टर डी एस दांडेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी के सामूहिक नेतृत्व में 11 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक कांफ्रेंस के पावन अवसर पर नागपुर होटल द्वारकामाई में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवाचारी उत्कृष्ट व्याख्याता श्री कुंज किशोर प्रभारी प्राचार्य महात्मा ज्योतिबा राव फुले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगाकोहरौद विकासखंड पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा को राष्ट्रीय आदर्श शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला शिक्षा सचिव डॉ भारती दासन जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र शुक्ला हमारे जिले के समस्त प्राचार्य गण एवं शिक्षक साथी तथा मेरे विद्यालय परिवार दूंगा कोहरा और के समस्त क्रांतिकारी शिक्षक एवं स्नेहिल विद्यार्थी तथा मेरे आदर्श बालक गणों ने शुभकामनाएं प्रदान किए और उज्जवल भविष्य की कामना किए।