डॉ अलका राहलकर आत्महत्या कही डिप्रेशन की वजह से तो नही की ?
बिलासपुर 04 जुलाई 2020। शहर के प्रसिद्व डॉक्टर डॉ. चंद्रशेखर राहलकर की धर्मपत्नी डॉ अलका राहलकर एनेस्थीसिया की डॉक्टर है ।जो यँहा अपने पति के साथ रहती है। बेटा उनका बाहर रहता है। कल देर रात लगभग 12 बजे के आस पास श्रीमती राहलकर ने अपने बेटे से बात कर अपने बेडरूम में सोने चली गई थी । सुबह जब इनके पति ने इन्हें देखा कि ये ऑनकोंसियास लग रही है तो फिर उन्होंने और ध्यान से देखा तो उन्हें लगा की इनकी सांसे अब थम चुकी है। तत्काल सिविल लाइन पुलिस को इसकी सूचना दी गई ।
पुलिस ने अपने प्रारंभिक जांच के बाद पंचनामा की कार्यवाही कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है।पीएम की रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडम डिप्रेशन में थी उनका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था उनके पति को हार्ट का प्रॉब्लम बताया गया है जिसे लेकर मेडम अक्सर डिप्रेशन में रहती है। पुलिस को भी प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का कारण डिप्रेशन ही लग रहा है।उक्त जानकारी सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेश स्वर्णकार द्वारा दी गई है।
Live Cricket
Live Share Market