सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल के 2 छात्रों ने बनाया छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षा मंडल हाई स्कूल परीक्षा 2022 के टॉप टेन स्थाई लिस्ट में जगह
भावना साहू एवं नीलम केवट ने कसडोल नगर को गौरवान्वित किया
कसडोल 29 जुलाई 2022 l छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022की स्थायी प्रावीण्य सूची में सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की छात्राएं कु.भावना साहू एवं कु.नीलम केंवट ने क्रमशः9 वां एवं दसवां स्थान प्राप्त कर कसडोल नगर को गौरवान्वित किया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2022 की अस्थायी प्रावीण्य सूची घोषित की गई थी जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की कु.भावना साहू पिता श्री रामेश्वर प्रसाद साहू ने 600 में 583 अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में 8 वां स्थान प्राप्त की थी तथा कु.नीलम केंवट पिता श्री रामगोपाल केंवट ने 600 में 580 प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में 01 अंक से चूक गई थी।अतः कु.नीलम ने पुनर्गणना कराया जिससे उसके कुल अंकों में 02 अंक की वृध्दि के साथ उसका कुल प्राप्तांक 582 हुआ।इसप्रकार स्थायी प्रावीण्य सूची में सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल की कु.भावना साहू ने नौवाँ तथा कु.नीलम केंवट ने दसवां स्थान प्राप्त कर कसडोल नगर सहित पूरे बलौदाबाजार जिले को गौरवान्वित किया है।दोनों छात्राओं की इस सफलता पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.के.गुप्ता,सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वय श्री आर.एस. चौहान एवं श्री रमाकांत देवांगन,विद्यालय संचालन समिति के संरक्षक सदस्य श्री लखनलाल तिवारी,श्री एस.के.मिश्रा,अध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद साहू,उपाध्यक्ष श्री भोजपाल वर्मा,सचिव श्री डी. के.साहू,कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीचंद्र दुबे,सहसचिव श्री दशरथ पैकरा,प्रबंधकारिणी के वरिष्ठ सदस्य श्री हरिराम साहू, श्रीमती इंदिरा देवी कर्ष,श्री सीताराम श्रीवास,श्री अशोक कुमार वर्मा,श्री शान्तिकुमार साहू,श्री श्यामसुंदर साहू,श्री रामसजीवन चंद्राकर,श्री ललितनारायण साहू ,प्राचार्य श्री जयलाल मिश्रा,प्रधानाचार्य श्रीमती करुणा मिश्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।