शिवरीनारायण के डॉ बघेल हॉस्पिटल संचालक डॉ बी पी बघेल कोरोना से जंग हार गए ,मेकाहारा रायपुर में चल रहा था ईलाज,मेकाहारा में उन्होंने अंतिम सांसे ली ।।
रायपुर – अंचल के चिकित्सक डॉ बी पी बघेल डॉ बघेल हॉस्पिटल शिवरीनारायण के संचालक जिनकी उम्र 64 वर्ष वैश्विक कोरोना से संक्रमित हो गए थे।वे कोरोना से जंग हार गए और आज सुबह साढ़े 9 बजे उनका निधन हो गया। वे प्राथ स्वा केंद्र बरपाली में पदस्थ थे उनका सेवानिवृत लगभग 7 माह शेष था।उन्होंने अपने पीछे 3 संतान और पत्नी छोड़ गए,उनके तीनो बच्चे चिकित्सक हैं।वे बहुत सरल और सहज विचार के धनी थे।अंचल के प्रसिद्ध डॉक्टर के असमय निधन पर लोगों में शोक की लहर दौड़ गई सभी ने उनके निधन पर शोक जताया है। पिछले दिनों उन्हें सांस लेने की तकलीफ़ होने के कारण उनका सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पोजीटिव आई थी। पोजीटिव आते ही उन्हें इलाज के लिए महादेव हॉस्पिटल बिलासपुर लेे गए थे लेकिन वहां उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से मेकाहारा रायपुर में इलाज चल रहा था।लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं आने के कारण वे कोरोना से जंग हार गए और जहाँ उनकी सांसे अब पूरी तरह से थम गई।
ईश्वर और प्रकृति उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को सहने कि क्षमता दें।