शिवसेना बलात्कारियों फांसी देने की मांग कर जलाया पुतला
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू कांकेर दुर्गूकोंदल 05/10/2020 उत्तर प्रदेश एवं देश भर में लगातार बच्चियों से हो रहे बलात्कार एवं हत्या के विरोध में शिवसेना द्वारा पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन कर बलात्कारियों को तत्काल फांसी देने के लिए कानून बनाने की मांग किया जा रहा है, इसी तारतम्य में शिवसेना दुर्गूकोंदल इकाई द्वारा दुर्गूकोंदल चौक में बलात्कारियों के पुतले को फांसी देकर जलाया गया एवं प्रदर्शन करते हुए सरकार से मांग किया गया कि देशभर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाते हुए बलात्कारियों को तत्काल फांसी देने का प्रावधान रखा जावे। प्रदर्शन पुतला दहन में मुख्य रूप से चंद्रमौली मिश्रा, चेनाराम सिवाना, चिंताराम जैन, यमराज राउट, राजकुमार बढ़ाई एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Live Cricket
Live Share Market