प्रश्न पत्र में छपे प्रश्न का आदिवासियों ने जताया विरोध, सौपा ज्ञापन
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू कांकेर दुर्गूकोंदल 05/10/2020 सर्व आदिवासी समाज इकाई दुर्गूकोंदल द्वारा राज्यपाल के नाम से बीएससी प्रथम वर्ष अंग्रेजी भाषा के पाठ्यक्रम में भारतीय कला के आदर्श इकाई में प्रश्न क्रमांक 1 भारत को अपना घर बनाने वाला आदिवासी एवं जातियां, क्या साथ में लाएं प्रकाशित किया है, की जांच कर कार्यवाही करने पुस्तक एवं प्रश्न पत्र में छपी लेख से स्पष्ट होता है कि यहां के मूल निवासी मूल बीज आदिवासियों को बाहर से आना बताया गया है।
आदिवासियों ने कहा कि वास्तविकता यह है कि भारत आदिवासियों का देश है और शुरू से निवासरत हैं। जबकि पाठ्यक्रम में आदिवासियों के संबंध में अनुचित एवं तर्कहीन लेख का उल्लेख किया गया है, जिससे भारत के मूलनिवासी मूल बीज आदिवासियों की भावनएं एवं संस्कृति आहत हुई है। हम इसका भारत के सर्व आदिवासी समाज पुरजोर विरोध करते हैं। अतः तत्काल इस प्रकार की भ्रामक लेख लिखने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और लेख को पाठ्यक्रम से विलुप्त किया जाए।
Live Cricket
Live Share Market