बिलासपुर 05 अक्टूबर 2020। पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देशो पर शहर में संचालित शराब बार की पुलिस की टीम द्वारा किया गया अकस्मात निरीक्षण ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के नेतृत्व में थाना प्रभारी तारबाहर प्रदीप आर्या सहित शहर के पेट्रोलिंग टीम के संयुक्त टीम के साथ शहर के गोल्डन बार ,आनंद बार,ओ जोन बार, कोयला पर अकस्मात चेकिंग की गई। इस दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के द्वारा सभी बार संचालको को निर्धारित समय पर बार संचालन करने, सुरक्षा के नियमो का कड़ाई से पालन करने, सभी जगहों पर कैमरे लगवाने, पार्किंग पर पर्याप्त लाइट व सुरक्षा की व्यवस्था रखने एवम सभी आने जाने वाले वाहनों की लिस्टिंग सहित उनकी पर्याप्त चेकिंग कर एंट्री देने हेतु निर्देशित किया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व राजधानी के किविन्स क्लब होटल में बर्थडे पार्टी में गोली चलने की घटना घटित हुई थी। जिस घटना को देखते हुए न्यायधानी पुलिस भी अब विशेष सतर्कता बरत रही है।