बिलासपुर 15 जून 2020। विधायक शैलेष पांडेय ने आज बाल सम्प्रेषण गृह जा कर वंहा रह रहे नाबालिक बच्चों की सुध ली।
नाबालिग बच्चें जाने अनजाने में कभी कभी अपराध कर बैठते है । ऐसे बच्चों को सुधरने का सरकार एक मौका देती है और उन्हें बाल सम्प्रेषंन गृह में रख कर उसे समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाना सिखाया जाता है। सामाजिक,धार्मिक ज्ञान की बाते सिखाई जाती है।ताकि जब बच्चें यँहा से निकले तो एक बेहतर इन्सान बन सके।
विधायक शैलेष पांडेय ने आज बल सम्प्रेषण जाकर इन बच्चो से सिर्फ मुलाकात ही नही की बल्कि इन बच्चो से ढेर सारी बातें भी की । कि कैसे वो यँहा आये ,उन्हें यँहा क्या- क्या बातें सिखाई जाती है, उन्हें क्या पसंद है ,क्या नही पसंद है, उनके अपने बारे में, उनके परिवार वालो के बारे में ,बच्चों से बाते की बच्चो ने भी आज विधायक से खुलकर बातें की। बच्चों से बातें करने के पश्चात विधायक ने बाल सम्प्रेषण गृह का जायजा लिया वहाँ की व्यवस्थाओं को देख व कुछ कमियां मिलने पर आवश्यक निर्देश भी दिए।
विधायक शैलेष पांडेय ने वंहा पर रहने वाले बच्चों की सारी व्यवस्थाओं के बारे अधीक्षक से विस्तृत जानकारी ली तथा बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए विधायक निधि से पांच नये कंप्यूटर देने की भी घोषणा की। ताकि बच्चे आधुनिक शिक्षा ग्रहण कर सके। और आगे समाज मे अपनी एक अलग पहचान बना सके।