15 सितंबर का आक निधि कर्म का हड़ताल स्थगित माननीय मुख्यमंत्री निवास रायपुर में विधायक सारगढ़ माननीय श्रीमती उतरी गनपत जांगडे के साथ हुई विशेष चर्चा मांग पर होगी शीघ्र निराकरण

रायगढ़ जिले ट्रायबल विभाग में पदस्थ आकस्मिक निधि नियमित चतुर्थ कर्मचारी की भर्ती वेतनमान व परिवीक्षा पश्चात नियमित वेतनमान नहीं दिया जा रहा को 5 साल से लंबित है आक्रोशित कर्मचारी छग क्रांतिकारी शिक्षक प संघ छग प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज के बैनर तले 15 सितंबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आमरण अनशन किया जाना था आज रात्रि 8 बजे मुख्यमंत्री निवास रायपुर में लोकप्रिय विधायक सारंगढ़ माननीय श्रीमती उतरी गनपत जांगडे जी की संवेदनशीलता से चर्चा हुई जिले के पीड़ित कर्मचारियों कि नि युक्ति शर्त में उल्लेखित वेतनमान शीघ्र प्रदान करने आदेश करने की मांग की गई

 माननीय मुख्यमंत्री से मिला आश्वासन शीघ्र होगी उच्चाधिकारियों को दिए निर्देश रायगढ़ जिले के आकस्मिक निधि को मिलेगा परिवीक्षा पश्चात नियमित वेतनमान मांग पूरा किया जाएगा आगे प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज जी ने आगे कहा कि सारंगढ़ ही नहीं रायगढ़ जिले के लोक प्रिय विधायक उपाध्यक्ष अजा विकास प्राधिकरण छग शासन राज्य मंत्री दर्जा श्रीमती उतरी गनपत जांगडे जी के प्रति पीड़ित कर्मचारियों के गम्भीर समस्या निराकरण के लिए पहल के लिए कोटि कोटि आभार ज्ञापित किया सकारात्मक हुई चर्चा व ठोस आश्वासन पर

समस्त आकस्मिक निधि कर्मचारी रायगढ़ जिला का 15 सितंबर का रायपुर आंदोलन भूख हड़ताल आमरण अनशन आगामी समय के लिए स्थगित किया गया

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close