बाइक और सोने की चेन की मांग को लेकर  पति व सास ने मिलकर बहु को निकाला घर से ,आरोपीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 मस्तुरी 16 सितंबर 2020। दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग को लेकर पिछले 6 माह से बहु को प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल देने वाले पति व सास को मस्तुरी पुलिस ने आज रायगढ से गिरफ्तार किया है।

          दर्रीघाट थाना मस्तूरी की ईशा प्रवीण जिसका विवाह दिसंबर 2019 में रायगढ़ इंदिरा नगर निवासी मुस्ताक शेख से हुआ था विवाह के कुछ समय तक उसका पति शेख मुस्ताक उसे घर पर अच्छे से रखा । परंतु कुछ समय बीतने के साथ ही उसके पति एवं सास नसीमा शेख के द्वारा दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करने लगे तथा बेवजह लड़ाई झगड़ा कर परेशान करने लगे। साथ ही दहेज के तौर पर एक मोटरसाइकिल और सोने की चेन की मांग की जाने लगी । कुछ समय तक पीड़िता इस परेशानी को नजर अंदाज करती रही ।परंतु जब प्रताड़ना बढ़ गई तो वह अपने घर वालों को सूचना दी। पीड़िता के घर वाले तथा ससुराल पक्ष की सामाजिक बैठक कर ससुराल वालों को समझने का प्रयास किये। किन्तु बात नहीं बनी । परेशान होकर पीड़िता ने मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर मस्तूरी पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 377 /2020 धारा 498 A तथा 34 भारतीय दंड संहिता कायम कर मामले को विवेचना में लिया।

        प्रकरण महिला व दहेज प्रताड़ना से संबंधित होने के कारण अति संवेदनशील मानकर थाना प्रभारी फैजुल होता शाह के द्वारा तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल तथा अति0पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ,संजय ध्रुव तथा उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे को दिया गया। जिनके दिशा निर्देश पर मस्तुरी पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया । उक्त पुलिस की टीम ने आरोपियों के निवास इंदिरा नगर थाना कोतवाली ,जिला रायगढ़ पर रेड की कार्रवाई करते हुए आरोपी मुस्ताक शेख उसकी माता नसीमा शेख को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में रिमांड पर प्रस्तुत किया है।

   कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजूल होता शाह , सहायक उप निरीक्षक प्रदीप यादव आरक्षक मुकेश राय महिला आरक्षक मीना राठौर

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close