प्राइवेट हॉस्पिटलो व लैब में आरटीपीसीआर व एंटीजन रैपिड टेस्ट की दर राज्य सरकार ने निर्धारित की।
रायपुर 17 सितंबर 2020। राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आज प्राइवेट पैथोलॉजी लैबों व अस्पतालों में कोविड-19 की जांच के लिए आरटीपीसीआर तथा एंटीजन रैपिड टेस्ट की दर निर्धारित की गई है।
आज जारी किए गए अपने आदेश में राज्य सरकार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में स्थापित लैबों में आरटी पीसीआर जांच के लिए 1600/- रूपए की दर निर्धारित की गई है। यदि जांच के लिए संभावित मरीज के घर से सैंपल संकलित किए जाने पर 1800/- रूपए लिए जाएंगे।
इसी प्रकार प्रदेश के बाहर स्थित लैबों के लिए आरटी पीसीआर जांच की दर 2000/- रूपए निर्धारित की गई है। घर से सैंपल कलेक्शन किए जाने पर 2200/- रूपए लिए जाएंगे। इन शुल्कों में सैंपल कलेक्शन, परिवहन, जांच, कन्जुमेबल्स (Consumables), पीपीई किट इत्यादि शुल्क शामिल हैं। वही एंटीजन रेपिट टेस्ट के लिए 900/- रुपये प्रति मरीज रखा गया है। जिसमें जांच शुल्क, पीपीटी किट व कंजुमेबल्स शुल्क सम्मिलित हैं।
Live Cricket
Live Share Market