रायपुर – मतदाता जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकुमार बघेल नें कहा कि चीन ने कोरोना का आक्रमण पूरे दुनिया में किया, लेकिन साथ में यह भी किया कि कोरोना मरीज को कम से कम 15 दिन अस्पताल में बंदी बनाया इसके लिए चीन ने अनेक अस्पतालों को बनवाया और वहाँ पर कोरोना पीड़ितों को बंद रखा।
श्री बघेल ने कहा कि चीनी तरीको को पूरे दुनिया में अपनाया गया कहीं पर भी नया खोज नहीं किया गया, लेकिन भारत में भूपेेश बघेल नें आयुर्वेद दवाईयों से काढ़ा बनाया और पुलिस वालों को यह कड़वे काढ़े को दिन में तीन बार पीना अनिवार्य किया जिससे छत्तीसगढ़ की पुलिस कोरोना से मुक्त होकर लड़ने लगें। इस काढ़े को हमारे सैनिकों को भी दिया जाना चाहिए जिससे सैनिक कोरोना मुक्त होकर चीन से लड़ सके। यदि हम चीन से युद्ध करना चाहतेें हैं तो हमें चीन नहीं भूपेष का मार्ग अपनाना होगा हम इसके लिए देश के प्रधानमंत्री सेे भी प्रार्थना करते हैं कि देश में भूपेश काढ़ा को आज़मा के देखे।