संपूर्ण लॉकडाऊन उल्लंघन करने वाले आरोपी तथा बिना मास्क धारण करने वाले आरोपीयो के विरुद्ध सरकंडा पुलिस ने की कार्यवाही ।।
बिलासपुर – कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लॉकडौन का उल्लंघन करने वाले आरोपी एवं मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ओम प्रकाश शर्मा ,एवं सी एस.पी. (सरकंडा) श्रीमती निमिष पांडेय के निर्देश में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रे सरकंडा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान देखा गया कि विभिन्न स्थानों में आरोपी (1)सुनील कुमार अहिरवार पिता स्व. अमर सिंह उम्र 42 साल साकिन प्रभात चौक चिंगराजपरा, (2) अनिल कुमार खरे पिता जगदीश उम्र 29 साल साकिन सीपत थाना चौक थाना सीपत बिलासपुर छ.ग. (3) दीपक भाटिया पिता राकेश भाटिया उम्र 36 साल साकिन राजेंद्रनगर थाना सिविल लाइन बिलासपुर छ.ग. (4) आकाश अग्रवाल पिता गजानंद अग्रवाल उम्र 34 साल साकिन वैशाली नगर फेस-2 तारबाहर, (5) जसपाल सिंह पिता पुनीतराम उम्र 28 साल साकिन नूतन चौक सरकंडा, (6) ओमशंकर सूर्यवंसी पिता उदयराम सूर्यवंशी उम्र 57 साल साकिन ग्राम परसाहि थाना सरकंडा, (7) रामनाथ जीतपुर पिता मायाराम जीतपुरे उम्र 50 साल साकिन छोटी कोनी थाना कोनी, (8) अमित कारे सूर्यवंसी पिता मन्नू कारे उम्र 26 साल साकिन इंदिरा आवास सकरी बटालियन रोड थाना सकरी बिलासपुर, (9) महाराणा प्रताप लहरे पिता बसंत कुमार उम्र 19 साल साकिन घुरू आमेरी थाना सकरी बिलासपुर, (10) देवेंद्र राजपूत टीकाराम उम्र 22 साल साकिन गोडी खुर्द थाना नवागढ़ जिला बेमेतरा, (11) राहुल साहू पिता राजू साहू उम्र 25 साल साकिन पाठक बगीचा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. जो कि लॉकडाऊन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे थे। जिनके विरुद्ध सरकंडा पुलिस पृथक पृथक 188 भादवी के प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करते हुए आरोपियों की गिरफ़्तारी की गई है साथ ही थाना छेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों में बिना मास्क के घूमने वाले 57 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 5700रु का चालान काटा गया है।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे, ऊनि. बी. आर . सिन्हा, ऊनि. धर्मेंद्र वैष्णव , ऊनि . हृदयनारायण यदु ,प्र. आर. सुरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक जितेश सिंह ,सोनू पाल, राकेश यादव की अहम भूमिका रही ।
Live Cricket
Live Share Market