“राजीव गांधी किसान न्याय योजना” की हुई शुरूआत वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी हुए शामिल

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 23 मई 2020 – पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी की विशेष उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुआ।

 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर में अपने निवास कार्यालय में मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5750 करोड़ रूपए की राशि में से प्रथम किश्त के रूप में 1500 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। आज हम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी का पुण्य स्मरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के आधुनिक भारत निर्माण के स्वप्न दृष्टा राजीव जी यह दृष्टिकोण था कि- ‘भारत में गरीबी उन्मूलन तथा आत्मनिर्भर भारत‘ निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति किसानों की आर्थिक दशा में सुधार के बिना संभव नहीं है।

 

श्री बघेल ने कहा कि राजीव गांधी जी की पुण्य तिथि के दिन इस महती योजना का शुभारंभ कर हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

 

राजीव गांधी न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, श्री मनोज गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष मरवाही श्री अजय राय, श्री अमोल पाठक, श्री गुलाब राज, श्रीमती ममता पैकरा, श्री अशोक शर्मा, श्री राकेश मसीह, बाला राठौर, श्री रमेश साहू, श्री शुभम मिश्रा, श्री अमीर अली, श्री घनश्याम ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कृषि विभाग के अधिकारीगणों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अपनी उपस्थिति दी।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close