बिलासपुर 20 नवम्बर 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रमोद महाजन द्वारा गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय में जिले के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधकों की कोविड स्थिति के बेहतर नियंत्रण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
इस दौरान बैठक में जिला सर्विलेंस अधिकारी, आईडीएसपी एवं जिले के सभी कोरोना नोडल अधिकारी एवं सलाहकार उपस्थित रहे।
बैठक में सीएमएचओ डॉ0 प्रमोद महाजन द्वारा समस्त विकासखंड अधिकारियों को अधिक से अधिक कोविड सैंपल लिए जाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए । तथा आगामी शीत ऋतु में सर्दी -खासी के संभावित मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए और अधिक सतर्क रहने हेतु निर्देश दिए गए ।
बिलासपुर जिले व जिले की सीमाओं में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की कोविड जांच अनिवार्य किए जाने के संबंध में तैयारी हेतु सभी अधिकारियों से चर्चा की गई। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब बिलासपुर जिले के बाहर से आने वाले सभी लोगो को अपनी कोविड जांच करवाना अनिवार्य होगा। जिसके लिए संभवतः सोमवार को अधिकृत आदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जा सकती है।
डॉ0 महाजन ने स्वस्थ अमले को पूर्ण सतर्क रहने के निर्देश के साथ ही कोविड में अप्रोप्रियेट बिहेवियर के संबंध में लोगो से चर्चा की बात कही ।