सुने मकान की कुंडी तोड़ कर सोने-चांदी के जेवर सहित नकद रकम उड़ाकर रफूचक्कर होने वाला शातिर चोर अब कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर 21 नवम्बर 2020। टिकरापारा के एक सुने मकान में घर की मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ कर सोने, चांदी के जेवर सहित नकदी रकम की चोरी करने वाले शातिर चोर को कोतवाली पुलिस ने आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।
विगत दिनों 25 अक्टूबर की शाम 6:30 से 10 बजे के मध्य शशिकांत गुप्ता पिता कौसल गुप्ता, उम्र 35 वर्ष, निवासी टिकरापारा के सुने मकान में किसी ने उसके घर की मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर लॉकर ने रखे सोने, चांदी के जेवर सहित नकद रकम चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट घटना के बाद प्रार्थी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
जिसके बाद से ही सभी संदिग्धों से कोतवाली पुलिस की पूछताछ जारी थी। इसी बीच डिपू पारा के अंकुश जोसेफ उम्र 26 वर्ष को भी संदेह के आधार पर पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया है। तथा आरोपी की निशान देही पर सोने ,चांदी के जेवर सहित नकद रकम जुमला 5 लाख का बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेजा है।
उक्त प्रकरण में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कलीम खान, सहा0 साइबर सेल उप0 नि0 मनोज नायक, सहा0 उप0 विजय राठौर, आर0 गोकुल जांगड़े, दीपक उपाध्याय, संदीप शर्मा,राजेश यादव,महिला आरक्षक इफरानी पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।
Live Cricket
Live Share Market