मरवाही 17 अक्टूबर 2020।मरवाही उप चुनाव में दक्षिण मरवाही क्षेत्र में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय द्वारा आज ग्राम जिसमे लोहारी, कटरा, बेलझिरिया, उसाड़, धुम्मा टोला,बरौर, टिकठी,बगरार,तेन्दुमुदा और कछार आदि स्थानों में लगभग 10 से भी अधिक सभाएं ली गई। और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। मरवाही में कॉंग्रेस की जीत से विकास के कार्य से मरवाही की तस्वीर बदलेगी।
कार्यक्रम में विभोर सिंह,उत्तम वासुदेव, नारायण श्रीवास, नारायण शर्मा, राकेश मसीह, महेंद्र शुक्ला, भानु ओत्तावि, विनय शुक्ला, बून्द कुँवर,वीरेंद्र बघेल, अजय राय, अरुण भद्र, उमा पाव, जगदीश, मोहन शुक्ला और सभी सेक्टर और बूथ के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।