बिलासपुर 17 अक्टूबर 2020। सिविल लाइन क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले सभी एटीएम का कल रात सुरक्षा संबंधी जांच सिविल लाइन पुलिस द्वारा की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर थाना प्रभारी शानिप रात्रे के नेतृत्व पर सिविल लाइन क्षेत्र के समस्त एटीएम की सुरक्षा व गार्ड की सुनिश्चित निगरानी को लेकर चेकिंग की गई।
ज्ञात हो कि शहर में चोरी की वारदाते अब बढ़ते जा रही है जिस पर नियंत्रणा बनाये रखने पुलिस प्रशासन लगातार शहर में चौकसी बनाये रखे है।