कसडोल-02 दिसम्बर 2020 छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह जी के जन्म एवं कर्मभूमि सोनाखान जिला बलौदाबाज़ार में सर्व आदिवासी समाज, वीरनारायण सिंह स्मृति संस्थान सोनाखान द्वारा आयोजित विराट मड़ई मेला 9,एवं 10 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने 10 दिसम्बर 2020 को *माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री (छ. ग.) शासन* को आज दिनांक 30/11/2020 दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री हाउस में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्वागत कर ,शहादत दिवस कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया,, जिसमे मुख्यमंत्री जी ने निमंत्रण स्वीकार कर कार्यक्रम में आने की सहमति दी! इस वर्ष कोरोनो कोविड 19 के कारण,समाज प्रमुखों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते शहादत दिवस का कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया है!
इस अवसर पर मुख्यमंत्री हाउस में प्रमुख रूप से, खाद्य एवम संस्कृति मंत्री के सुपुत्र छत्तीसगढ़ के युवा नेता आदित्य भगत जी , मध्य क्षेत्र के सदस्य छ. ग.शासन मोहित ध्रुव जी,गणेश ध्रुव प्रदेश सचिव कांग्रेस, संस्थापक राजेन्द्र सिंह दीवान वंशज, केंद्रीय कंवर समाज अध्यक्ष कुंवर सिंह पैकरा,वीरनारायण सिंह जी स्मृति संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रताप सिंह नाग,सर्व आदिवासी समाज के जिला सचिव थानू ध्रुव, धीर सिंह नेताम, रामायण ठाकुर सोनाखान राज अध्यक्ष,जिला महामंत्री भानु ध्रुव, जिला मीडिया प्रभारी दया राम ध्रुव,सर्व आदिवासी समाज सदस्य दिलीप पैकरा, सहित समाज प्रमुख उपस्थित रहे!