बिलासपुर 22 सितंबर 2020। कांग्रेस पार्टी के द्वारा मरवाही उप चुनाव को लेकर आज मरवाही के गौरेला क्षेत्र के मेडुका ग्राम में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जंहा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को बुथ लेबल में कैसे काम करना है। पार्टी को कैसे जीत दिलानी है । इन सभी बातों का प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही मरवाही क्षेत्र के चार नवनियुक्त प्रभारी विधायक शैलेश पांडेय ,विधायक मोहन केरकेट्टा, प्रदेश महामंत्री द्वव अर्जुन तिवारी व उत्तम वासुदेव को अपने अपने क्षेत्रों की जवाबदारी सौपते हुये कार्यक्रमों की रूप रेखा की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत मे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओ को पीसीसी अध्यक्ष के हाथों प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में विनोद वर्मा (मुख्यमंत्री के सलाहकार) राजेश तिवारी( रायपुर ), मरवाही जिला प्रभारी अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर जिलाध्यक्ष ग्रामीण विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ,किसान नेता विनय शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।