बिलासपुर 22 सितंबर 2020। सिम्स के डीन पीके पात्रा व जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ मधुलिका सिंह को कोविड 19 के प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा कल कार्यवाही करते हुए इन दोनों को तत्काल पद से हटा दिया है। जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री- अर्जुन तिवारी ने कहा है कि लोग यँहा कोरोना संक्रमण से मर रहे है । प्रदेश सरकार हर स्तर पर लोगो को इस महामारी से बचाने में जुटी हुई है। लेकिन कुछ लापरवाह लोगो की वजह से सरकार बदनाम हो रही है , स्वास्थ विभाग बदनाम हो रहा है। उसे लोगो पर कार्यवाही जरूरी था…!! अधिकारी ये समझ ले कि अब सरकार बदल चुकी है, प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार है । जवाबदेही सरकार… बीजेपी शासनकाल में बैठे बैठे कागजो में काम दिखाने वाले अब सुधार जाये….अब ऐसा काम नही चलेगा…..आम जनता तक लाभ पहुचना चाहिए। ये सबक है उन सब अधिकारियी के लिए जिन्हें भ्रम था कि हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता । हमारी सरकार जनता के प्रति उत्तरदायी सरकार है, जनता नाखुश हुई तो इसी तरह अधिकारियों पर गाज गिरते रहेगी ।