तमिलनाडु 11 सितंबर 2020। एग्जाम में अच्छे नम्बरों के लिए छात्राओ को अधिकारियों के साथ हमबिस्तर होने का लालच देने वाली आरोपी महिला प्रोफेसर की 11 महीने बाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है।
सेक्स स्कैंडल कांड में महिला कॉलेज की एक प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसे 11 महीने बाद मद्रास हाईकोर्ट से सशर्त ज़मानत मिली है। मदुरैई बेंच के जस्टिस एन किरूबाकरण और एसएस सुंदर ने निलंबित असिस्टेंट प्रोफेसर निर्मला देवी को जमानत दे दी है. प्रोफेसर पर आरोप है कि वह छात्राओं को अच्छे नंबर व पैसों के लिए मदुरैई कामराज यूनिवर्सिटी के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का लालच देती थी ।
आरोपी महिला प्राइवेट कॉलेज देवंगा आर्ट्स कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर है। इस स्केंडल में महिला प्रोफेसर निर्मलादेवी का छात्राओं के साथ बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने के बाद महिला को 19 अप्रेल को गिरफ्तार किया गया था। वायरल ऑडियो क्लिप में प्रोफेसर कथित रूप से कुछ अधिकारियों के साथ छात्राओं को ‘एडस्ट’ करने की सलाह दे रही थीं। जिसकी जांच के बाद महिला प्रोफेसर को निलंबित भी कर दिया गया था। पुलिस की जांच में असिस्टेंट प्रोफेसर वी मुरुगन और रिसर्च छात्र करुप्पासामी का भी नाम इस मामले में सामने आया था। इन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनकी जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी था। बाद में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली।