बलौदाबाजार – जिले में चल रहे सघन कोरोना जांच अभियान शिविर के तहत ब्लॉक बिलाईगढ़ में 5 प्रमुख जगहों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।आज होने वाले शिविर स्थलों में शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़, शा उ मा वि सरसीवा, शा मा वि गोपालपुर,नगर पंचायत भटगांव,ग्राम पंचायत भवन पवनी शामिल है।जहां पर सुबह 11 बजे से 3 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। बिलाईगढ़ एसडीएम के एल सोरी ने तहसील अन्तर्गत रहने वाले सभी शासकीय कर्मचारियों सहित आम नागरिकों से भी कोरोना जांच कराने की अपील की है।मैदानी क्षेत्रों में काम करने वाले सभी अमले के कर्मचारी गण एवम् इसके साथ आम जनता भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं।