बिलासपुर 11 सितंबर 2020। मिली जानकारी के अनुसार थाना सरकंडा क्षेत्र के अंतर्गत अशोक नगर बिरकोना रोड में एक भयानक हादसा में एक युवक को जेसीबी ने कुचल दिया है। उक्त हादसा से युवक की मौके पर ही मौत हुई।
सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 10:30 के करीब अशोक नगर शराब भट्ठी के पास पैदल जा रहे व्यक्ति को सामने से आ रही जेसीबी ने टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। उक्त हादसे के शिकार हुए मृतक का नाम नन्द बाबू है । हादसे के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। उक्त हादसे की जानकारी मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है। तथा आक्रोशित लोगों को शांत कराया जा रहा है।