निर्वाचन कार्य में लापरवाही के कारण 2 कोटवार निलंबित
बिलासपुर 1 अगस्त 2020। तहसीलदार पेण्ड्रारोड ने ग्राम तराईगांव कोटवार रेवालाल एवं ग्राम मेडुका के कोटवार कृष्ण दयाल को निर्वाचन कार्य में लापरवाही एवं अनुशासन-हीनता का दोषी पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
उक्त दोनों कोटवार के निलंबन अवधि तक के लिए ग्राम तराईगांव का कार्य श्री मैकु कोटवार ग्राम पतरकोनी एवं ग्राम मेडुका का कार्य विजय कुमार कोटवार ग्राम दर्री आगामी आदेश तक करेंगे।
Live Cricket
Live Share Market