धारा 306 भादवि का आरोपी लोरमी पुलिस के गिरफ्त में।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

लोरमी 01 जुलाई 2020। । पुलिस अधीक्षक डी० श्रवण कुमार के आदेशानुसार थाना लोरमी के अप०क्र० 395/2020 धारा 306 भादवि के प्रकरण में ग्राम छिरहुटटी निवासी मृतका कु० पूर्णिमा कश्यप उम्र 20 वर्ष का प्रेम प्रसंग ग्राम बैगा कापा के आरोपी योगेश कश्यप के साथ करीब 05-06 माह से चल रहा था। जो शादी करूंगा कहा था। शादी की बात करने मृतिका के परिवार एवं गांव के सरपंच द्वारा आरोपी योगेश कश्यप के घर जाकर रिश्ते की बात की गई किन्तु आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर क्षुब्ध होकर अपनी बेइज्जती महसूस कर व प्रताड़ित होने को लेकर अपने शरीर में मिटटी तेल डालकर आग लगा ली थी जिसकी सिम्स अस्पताल बिलासपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

लोरमी पुलिस मर्ग डायरी प्राप्त होने बाद थाना लोरमी पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने जांच उपरांत अपराध धारा सदर का घटित होना पाये जाने से थाना लोरमी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी योगेश कश्यप की लगातार तलाश की जा रही थी । जिसे दिनांक 31जुलाई को मुखबीर की सूचना पर आरोपी योगेश कश्यप को इसके गृह ग्राम बैगाकापा, थाना लालपुर से गिरफ्तार किया गया। जंहा से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा दिया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग, उप निरीक्षक आलोक सुबोध प्र०आर० राजेश आर० यशवंत डाहिरे, राजू साहू की विशेष भूमिका रही।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close