बेरोजगारी दूर करने दोनोें सरकार नाकाम- दूजराम बौद्ध प्रदेश प्रभारी बहुजन समाज पार्टी छग।।
रायपुर – पामगढ़ के पूर्व विधायक और छ ग बसपा प्रभारी दूज राम बौद्ध ने बेरोजगारी और आत्मदाह को लेकर दोनों सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा कि आये दिन बेरोजगारों द्वारा आत्मदाह किया जा रहा है। अभी धमतरी निवासी हरदेव सिन्हा द्वारा मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह किया गया जो कि अति दुखद घटना है, और प्रदेश सरकार की नाकामयाबी का सबूत है। इसके पहले भी भाजपा की तात्कालीन सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने योगेश साहू ने आत्महत्या का प्रयास किया था। चूंकि सरकार के सामने किया गया आत्महत्या टीवी मिडीया को दिखाई दिया, परन्तु ऐसे कितने ही युवाओं द्वारा आत्महत्या की जा रही है जो कि सरकार की नजरों से दूर है। न ही सरकार संज्ञान लेने की कोशिश करती है। सरकार के सभी विभागों में पद रिक्त हैं, अभी तक नहीं भरी गई है। सरकार वेकेंसी कम निकालती है, और भरने में बहुत देर करती है। सरकार की कौशल विकास योजना और मुद्रा योजना जैसे लोन के माध्यम से रोजगार देने का कार्यक्रम नाकाम साबित हो रही है, क्योंकि यह जरूरतमंदों को नहीं मिल रही है।उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में बेरोजगारी की दर बढ़ी है।सरकार द्वारा बैकलॉग नहीं भरने से प्रदेश के युवा वर्ग रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
बड़ी-बड़ी डीग्रीयां लेकर युवा मनरेगा जैसे काम करने पर मजबूर हो रहे हैं,पहले से ही बेरोजगारी चरम पर थी,कोरोना वायरस व लाकडाऊन के कारण और बढ़ गई। उच्च शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगारों पर परिवार और समाज का दबाव बन रहा है जिसके कारण मानसिक संतुलन खोकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं। लोन लेकर पढ़ने वाले युवा वर्ग ज्यादा निराश और परेशान हैं।हर मामले में सरकार की असंवेदनशीलता साफ़ दिखाई दे रही है। कांग्रेस व भाजपा एक दूसरे पर कितने भी आरोप प्रत्यारोप करें, परन्तु दोनों की रणनीति एक ही है। बौद्ध ने सरकार से बेरोजगारी दूर करने व सभी विभाग में रिक्त पदों को भरने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाएं आगामी समय में कोई भी युवा बेरोजगार न दोहरा सके।
Live Cricket
Live Share Market