रायपुर 4 जुलाई 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में निगम मंडलों की नियुक्ति को लेकर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।
आज के इस बैठक में जिला कांग्रेस कार्यकारणी के गठन व जिलो के निर्माणाधीन भवनों पर भी चर्चा की जानी है।