जन जागरण मिशन ने वीर सहीदों को दिए श्रद्धांजलि।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ ब्लॉक के ग्राम टाटा बिलासपुर के जन जागरण मिशन समिति द्वारा भारतीय वीर योद्धाओं का नमन करते हुए कुछ पल मौन धारण किये तत्पष्चात कैंडल लाईट जला कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए सांथ ही विश्व शांति की स्थापना के लिए अपने सदगुरू से कुछ देर ध्यान योग भी किये।
कार्यक्रम चंडी मंदिर प्रांगण रंग मंच में किया गया जिसमें समिति के राजेश जायसवाल, धनेश्वर साहू, राकेश डहरिया, गंगाराम साहू,मोरध्वज साहू, देवेन्द्र साहू, पालेश्वर साहू, पुरुषोत्तम साहू, भानु साहू, तरुण साहू, सचिन कर्ष, जीवन साहू, हितेश चौहान, लक्ष्मण साहू, गौतम साहू, हिमेश साहू, दुर्गेश साहू, नोहर लाल साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market