मेडिकल स्टॉफ के कोरेन्टीन नियमो के उल्लंघन से स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित,जारी किया दिशा-निर्देश

global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

 

 

 

 

 

 

 

 

बिलासपुर-25 जून2020। कोरोना संक्रमण के रोक थाम हेतु स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किया जाता है। आज छ. ग. शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ,मंत्रालय रायपुर द्वारा अपने नए आदेश में कोविड हॉस्पिटलों में अपनी सेवा दे रहे मेडिकल स्टॉफ के लगातार कोरोना संक्रमित होने पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए 14 दिवस ड्यूटी के पश्चात कोरेन्टीन को लेकर नये दिशा- निर्देश जारी किया गया है।

छ. ग. शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरेन्टीन में रहने वाले मेडिकल स्टाफ द्वारा कोरेन्टीन नियमों का पालन ठीक से नही किया जा रहा है । वे सभी आपस मे बैठकर एक रूम में बाते करते है। एक साथ बैठकर एक टेबल में भोजन करते है । ड्यूटी समाप्त होने पर कोरेन्टीन सेंटर मे न जाकर होस्टल मे चले जाने जैसी असावधानी पुर्ण कार्य कर रहे है। जो कोविड मानकों के अनुरूप बिल्कुल भी सही नही है। जिसके कारण आज 26 मेडिकल स्टॉफ संक्रमित पायें गए है। उक्त घटना से संज्ञान लेते हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए दिशा निर्देश जारी किये है । जिसका पालन करना कोविड हॉस्पिटल के स्टाफ को आवश्यक होगा।

नये दिशा निर्देशों के अनुसार कोविड हॉस्पिटल में ड्यूटी करने वाले सभी चिकित्सको एव कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी कोविड मानकों के अनुसार ही किया जाना है। 14 दिवस ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों के रहने व खाने की व्यवस्था कोविड प्रभारी द्वारा किया जावे। भोजन व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिनग का पालन कड़ाई से की जावे। भोजन अच्छी मानकों वाली गुणवत्तापूर्ण व प्रोटीन युक्त होनी चाहिए। 14 दिनों की आवास की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कराई जावेगी। 14 दिवस की ड्यूटी के दौरान मेडिकल स्टॉफ लोगो से सामाजिक दूरियां बनाकर रहेंगी। हाई व लो रिस्क के वर्गीकरण के अनुसार कोरेन्टीन की अवधि कोविड नोडल अधिकारी द्वारा तय की जायेंगी। कोरेन्टीन सेंटरों का संचालन जिला प्रशासन द्वारा की जावेगी। कोरेन्टीन सेंटरों में मेडीकल कर्मचारियों की सोने की व्यवस्था गुणवत्ता पूर्ण व आराम दायक होनी चाहिए ताकि उन्हें आराम मिल सके। स्वास्थ्य कर्मचारियों के रहने व खाने की व्यवस्था मे समन्वय नही होने के कारण ड्यूटी करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों को परेशानियों हो रही है जिस पर ध्यान देना आवश्यक है। साथ ही ड्यूटी से कोरेन्टीन सेंटरों तक आने- जाने की व्यवस्था जिला स्तर पर जिला वाहन अधिकारी सुनिश्चित करे।

 

 

उक्त आदेश सचिव – निहारिका बारिक ,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, नया रायपुर द्वारा जारी की गई है।

 

 

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close