आज 4 करोना के मरीज ठीक हुए अब सिर्फ 6 मरीज बचे
बिलासपुर : प्रदेश के लोगों के लिए रायपुर एम्स से मिली आज एक और अच्छी खबर ।
कल दुर्ग जिले के 6 मरीज ठीक होने के बाद 10 कोरोना मरीज का एम्स में इलाज चल रहा था।
उसमे से आज 4 मरीज ठीक होकर घर जा रहे है इस तरह अब प्रदेश में सर्फ 6 मरीज कॅरोना के एम्स में रह जाएंगे।
प्रदेश के कवर्धा और सूरजपुर जिले के दो- दो मरीज आज डिस्चार्ज कर दिये गए है इसके बाद प्रदेश में अब सिर्फ 6 कॅरोना मरीज ही बच रहे हैं।
उक्त खबर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव ने अपने ट्वीटर के मध्यम से ट्वीट करके दिए है।
4 more patients from Chhattisgarh have fully recovered and are being discharged. Two of them are from Kabeerdham & the other two from Surajpur.
Now there are 6 Covid19 patients in Chhattisgarh and all of them are stable.
Out of 59 total patients till now, 53 have recovered!
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 11, 2020