
प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्रेन आज सुबह अहमदाबाद से बिलासपुर पहुची
बिलासपुर: प्रवासी मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट में बिलासपुर स्टेशन पहुची ट्रेन रुकते ही प्रशासन ने उनके खाने पीने का प्रबंध किया जिसे मजदूरों को ट्रेन में बैठकर ही खाना था l



दो दो बोगियों से सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करते हुए मजदूरों को ट्रेन से निकलने की व्यवस्था की गई थी l

ट्रैन से निकलते ही उनके हाथों को सेनेटाइज़ किया गया व मास्क दिए गए और सबसे पहले उनकी स्क्रीनिंग के लिये ले जाया गया स्क्रीनिंग के लिए सिम्स के डीन द्वारा मेडिकल की 24 टीमें लगाई गई है जिसमे डॉक्टर, नर्से व पैरामेडिकल के स्टाफ है। उसके बाद ब्लॉक व जोन के हिसाब से मजदूरों को उनके क्षेत्रों में भेजा जावेगा इसके लिए प्रशासन की ओर से बस की व्यवस्था की गई है।



प्रशासन ने प्रवासी मजदूरों के आने पर उनके रहने खाने की पुखता तैयार की है प्रशासन का पूरा अमला इसके लिए पूरी तैयारी पहले से ही कर ली थी आज भी कलेक्टर संजय अलंग, जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक प्रशांतअग्रवाल,नगर निगमायुक्त प्रभाकर पांडेय एसडीएम, देवेंद्र पटेल तहसीलदार, सिम्स के डीन व सी एम एच ओ महाजन व जनप्रतिनिधि विधायक शैलेश पांडेय,पंकज सिंह,आशीष अवस्थी आदि सभी व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्टेशन में आज सुबह से मौजूद रहे।