
टी. एस. सिंहदेव के बंगले में लगी आग
राजधानी से एक बड़ी खबर मिल रही कि मंत्री टी.एस.सिंहदेव जी के बंगले में शॉर्ट शर्किट की वजह से आग लग गई ।
आग जिस समय लगी उस समय मंत्री जी अपने स्टॉफ के साथ बंगले में मौजूद थे हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से पहले आग को काबू में कर लिए गया और कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
आग लगने के तुरंत ही मंत्री जी अपने स्टाफ के साथ बंगले से बाहर निकल गए व मौके में तत्काल फ़ायर ब्रिगेट की गाड़ी को बुला लिया गया जिससे आग को तुरंत काबू में कर लिया गया और कोई बड़ी दुर्घटना नही हुई।बताया जा रहा है कि ये शॉट शर्किट ओवर हीटिंग की वजह से हुई।
Live Cricket
Live Share Market