कोटा से बच्चों को लेकर बिलासपुर पहुची 2 बसे
बिलासपुर:- कोटा से आज सुबह 10 बजे दो बसे बच्चों को लेकर शहर पहुची बाकी की बसे 2 बजे तक शहर पहुचने की खबर है। इन दो बसों में दुर्ग जिला के बच्चे है जिन्हें बिलासपुर में ही कोरेन्टीन में रखा जावेगा।
जिला प्रशासन ने कोटा से आने वाले बच्चों को कोरेन्टीन में रखने का पुख्ता इंतजाम किया है इसके लिए शहर में 6 सेंटर बनाये गए है जंहा इन बच्चों को रखा जाएगा तथा नायब तहसीलदारो को एक एक जोन का प्रभारी बनाकर इनकी जवाबदरी सौपी गई है।
कोटा से आये इन बच्चों को सुबह नाश्ता कराकर अभी सभी का मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है।
Live Cricket
Live Share Market