दक्षिण मरवाही के लोहरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की आमसभा
मरवाही 31 अक्टूबर 2020। विधानसभा सभा मे मतदाताओं को रिझाने के लिये कोंग्रेस पार्टी ने अपने किये गए कार्यो का लेखा जोखा आम जनता के सामने रख रही है । जिसके बिना पर वे उप चुनाव जीतने की जुगत लगा रही है। आज ग्राम लोहारी के ग्राउंड में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का जोरदार स्वागत हुआ। मंच का संचालन बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय ने किया।
आज की सभा को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जोगी कोंग्रेस ओर बीजेपी का गठबन्धन की बात अब सबके सामने आ गया । जो पूर्व डॉ रमन सिंह आज गली गली घूम रहे हैं वो इस प्रदेश की 15 साल मुख्यमंत्री पद पर रहे । बताये की उन्होंने इन 15 वर्षों में मरवाही के लिये क्या किये । भूपेश सरकार ने ति आज मरवाही को जिला बनाया दिया। देश का पहला मुख्यमंत्री है जो गोबर खरीद रहा है।
बिधायक धनकुंवर निषाद ने भी आम जनता को संबोधित किया ।उन्होंने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला बनाकर मरवाही के विकास की शुरुआत कर दी है। केवट समाज से मैं विधायक बना हु। वो मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के आशिर्वाद से हूं। आज के सभा मे श्रीमती ज्योत्सना महंत ने भी अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने मरवाही को बहुत सौगात दी है। आने वाले समय मे भी बहुत कुछ करना है। अब मरवाही वासियो को विधायक कोंग्रेस पार्टी का चुनना है । सभा को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भो सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कोंग्रेस पार्टी ने “गड़बो नवा छत्तीसगढ़” को थीम बनाकर काम कर रही है। जोगी कोंग्रेस मरवाही की जनता के वोट को बेचने कूटरचना की है। रमन सरकार ने किसानों को हमेशा छला है अब विकास की बात कर रहे है।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी अपने उद्बोधन ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज़ में संबोधित करते हुए कहा कहा कि इस लोहरी के मंच में दूसरी बार आ रहा हूँ। मरवाही में पूरे छत्तीसगढ़ से लोग आए है क्यो न आये मरवाही का चुनाव कोई अलवा जलवा चुनाव नही है । श्री बघेल ने इंद्रा गांधी और सरदार पटेल को भी याद किया एवं लौह पुरुष और आयरन लेडी जिसे पूर्व प्रधनमंत्री श्री अटल बाजपेई ने दुर्गा के नान से संबोधित करते थे के बारे में बताया कोंग्रेस पार्टी का इतिहास के बारे में बताया कि आजादी के समय से हमारी पार्टी है बीजेपी ने हमेशा आदिवासी के साथ अन्यय किया है । मुख्यमंत्री ने नए कृषि कानून को आड़े हांथो लिया जिसमे कृषि उत्पाद बेचने के समय सस्ता और खरीदने के समय महंगा होगा। रमन सिंह पिछले 15 सालों में पेंड्रा मरवाही को जिला क्यो नही बनाया, 15 सालों में अपना हिसाब न देकर हमसे 22 महीने का हिसाब पूछते है, जिसमे भूपेश ने बताया कि हम ऋण माफी किये जिला बनाया 2500 में धान खरीदा ऐसे कई काम किये है ।बीजेपी का डॉक्टर चुनाव के बाद उसका पता नही चलेगा ।हमारा कोंग्रेस पार्टी का डॉक्टर मरवाही में रहेगा और मरवाही में पिछले 20 सालो से सेवा करता आ रहा है ।मरवाही को पर्यटन जिला बनाना है ।आपको हमारे प्रत्यसी को जिताना है। आज की सभा मे विधायक शैलेष पांडेय ,कुँवर निषाद, प्रकाश नायक, ओमवति पेन्द्रों, बूँदकुंवर मोहन शुक्ला, अजय राय, मनोज गुप्ता ,छोटे आदि उपस्थित रहे।
‘विधायक शैलेष पांडेय ने मंच में नेताओ के साथ साथ स्थानीय लोगो को बिठाया और उनका सम्मान कराया”
“मुख्यमंत्री का जब भाषण हो रहा था तो कोंग्रेस के उम्मीदवार डॉ के के ध्रुव सभा स्थल के समीप थे उन्होंने अपने मंच में उन्हें बुलाया और अपने पास खड़ा रखा और जनता को बताया कि प्रत्याशी मंच में आ जायेगा तो इस सभा का खर्चा उसके खर्च में जुड़ जाएगा ।अब तो प्रत्याशी आ गया है खर्चा जुड़ जाएगा तो जुड़ जाएगा देखा जाएगा”
Live Cricket
Live Share Market