मरवाही 31 अक्टूबर 2020। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गाँधी जी की आज 36 वी पुण्यतिथि पर मरवाही के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जंहा इन्दिरा गाँधी जी की देश के लिये दिए गए उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि स्व श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के इस देश के लिए दिए योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने देश की सेवा में अपनी जान तक कुर्बान कर दी । उनकी त्याग और बलिदान को हम कंही भूला नही सकते। वो भले ही आज हमारे बीच नही रही लेकिन वो आज भी हर भारतवासी के दिलो अमर है।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ,बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, किसान नेता विनय शुक्ला, बूंद कुमार ,अनु पांडेय, राजेंद्र ताम्रकार ,बैचुरा महेश और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्तागण, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एन एस यू आई , सेवादल के सदस्य उपस्थित रहे। सभी लोगो ने स्व श्रीमति इन्दिरा गांधी जी को अपना श्रद्धासुमन अर्पित किया।