बिलासपुर 31 अक्टूबर 2020। दो पक्षों के बीच हो रही मारपीट का बीच बचाव करने पर आरोपी ने पेट पर चाकू मार कर घायल कर दिया। आरोपी तब से फरार चल रहा था। जिसे आज सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दिनाँक 27 अक्टूबर को अकता दर्जी प्रार्थी के घर के सामने आकर गली गलौच कर रहा था जिसे मना करने पर अकता दर्जी सिया अली अपने साथियों के साथ मारपीट करने लगा। इस मारपीट व गली गलौज को सुनकर पड़ोसी जुबैर अली अपने घर से बाहर आकर मामला शांत करने बीच बचाव की कोशिश करने लगा। तो आरोपी सिया अली ने चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 984/2020 धारा 294,323,307,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। तथा उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अति0 पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, सीएसपी सरकंडा निमिषा पाण्डेय को दी गई। जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जे पी गुप्ता द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। आरोपी सिया अली पिता कासिम अली उम्र 18 वर्ष ईरानी मोहल्ला, चाटीडीह,सरकंडा की खोज बीन करने पर जबड़ापारा में छुपा पाया गया। जंहा से उनको आज गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेज गया है।