ब्रेकिंग न्यूज़:बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के रमेश केवटअध्यक्ष,कन्हैया लाल केवट सचिव,सियाराम केवट कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए
बिलाईगढ़ // केवट निषाद समाज बिलाईगढ़ परिछेत्र का चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुवा ज्ञात हो की बिलाई गढ़ परिक्षेत्र के अंतर्गत 59 गांव आते है केंद्रीय समिति शिवरीनारायण के तत्वाधान में बिलाईगढ़ परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारी का चुनाव रविवार की संपन्न हुवा जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रमेश केवट 66 वोट से विजयी हुए वही पूर्व अध्यक्ष जिधनलाल केवट पराजित हुए सचिव पद हेतु कुल चार प्रत्याशी थे जिसमे कन्हैया लाल केवट 52 वोट पाकर विजयी हुए कोषाध्यक्ष पद के लिए सियाराम केवट मल्दी निवासी निर्विरोध विजयी हुए शांति पूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय समिति शिवरीनारायण से सर्वराकार खोलबहरा केवट, अध्यक्ष रामेश्वर केवट, उपाध्यक्ष धनेश केवट ,जयप्रकाश केवट, बहरता राम केवट,प्रकाश ,परमेश्वर, ईश्वर ,चिंताराम केवट पुरुषोत्तम केवट, मनहरण केवट ,सहित चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र जलतारे, बसंत कैवर्त्य , लाभों केवट ,मनशा कैवर्त्य ,बलदेव कैवर्त्य सहित अनेक समाजसेवी यो निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराया वही नई जिम्मेदारी मिलने के बाद नव नियुक्त अध्यक्ष,रमेश केवट सचिव कन्हैया लाल केवट ,कोषाध्यक्ष सियाराम केवट ने सभी सहयोगी का आभार जताया और सबको साथ लेकर समाज की सर्वांगीण विकास की बात कही।