ब्रेकिंग न्यूज़:हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता
बिलासपुर//अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त पीएनएस महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय -“नई शिक्षा नीति में हिंदी की प्रासंगिकता” प्राचार्य डॉ एस के शर्मा एवं डॉ अलका यतिंद्र यादव, ने वर्तमान समय में हिंदी की उपयोगिता एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्व को बताते हुए राष्ट्रभाषा का सम्मान करने को कहा। निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्रथम पूर्णिमा चौहान, द्वितीय नवल कुमार मरावी, सहभागिता प्रमाण पत्र अपर्णा बैगा,अंजली ध्रुव, हेमलता
कारपे, अर्चना यादव नमिषा यादव प्रतिभा गिलहरे,निशा कौशिक, नोहर ध्रुव, शालिनी चतुर्वेदानी,लक्ष्मी चतुर्वेदानी, सहायक प्राध्यापक मांडवी नामदेव ,मोना केवट ,समीक्षा नायडू सत्यम बंजारे ,गजानंद सोनी, तुलसी यादव, सरोजिनी पटवर्धन , नीलम, शताक्षी तिवारी ,श्रेया यादव ,कृष्ण कुमार आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।