
ब्रेकिंग न्यूज़: कच्ची महुआ शराब पकड़ने को मारा छापा शराब नहीं मिलने पर परिवार वालों को मारने पर उतारू हो गए पुलिस वाले
Global 36garh news@ पामगढ़/ रक्षक ही निकले भक्षक,पुलिस वालों ने घर में घुसकर किया हमला,भीम रेजिमेंट ने एक पुलिस कर्मचारी को तत्काल करवाया सस्पेंड
बात करते है जिला जांजगीर चांपा पामगढ़ थाना अंतर्गत,ग्राम सेमरिया,में पुलिस प्रशासन के 7 आरक्षक रात 11 बजे आदिवासी समाज,चंदन गोंड,जितेंद्र गोंड, के घर कच्ची शराब के छापा मारी करने के नाम पर घुसे,छानबीन में कोई सामान नहीं मिलने पर घर वालों से 10 हजार रुपया का मांग किया गया।
पुलिस वालों को पैसा नही देने पर पुलिस वालों ने मां बहन की गंदी गंदी गाली गालोच करने लगे,गाली देने से मना करने पर हाथा पाही मार पीट शुर कर दिए,डंडे से मारा गया,जिसमे गंभीर रूप से शिर और पैर में चोटे आई मार से खून बहने लगे,तब पुलिस वाले घर से भाग गए,जिसमे पुलिस वालों का टूटा घड़ी,गमछा,शिर को मारा हुआ डंडा घर में ही छूट गया,पीड़ितों ने पामगढ़ थाने में लगभग 12 बजे मामले का FIR करने गया वहां FIR नही लिखेंगे कहा गया,इस मामले की जानकारी भीम रेजिमेंट जांजगीर टीम को मिलने पर पीड़ितों को लेकर एसपी कार्यलय में आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के लिए पहुंचाl
जिसमे एक पुलिस कर्मचारी को तत्काल सस्पेंड किया गया,आगे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए दिया आवेदन,जिसमे जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र रत्नाकर जिला उपाध्यक्ष धनंजय मनहर नवागढ़ अध्यक्ष लकेशवर खूंटे,पामगढ़ अध्यक्ष अमन दीप जोगी,उपाध्यक्ष,प्रताप भार्गव,शिव चरण सहित उपस्थित रहे।