मस्तूरी16 फरवरी 2021। गिरफ्तार आरोपी न्यायालय पेश किया गया माननीय न्यायालय द्वारा भेजा गया जेल
नाम आरोपी लक्ष्मी प्रसाद यादव उर्फ बगेदू आ. अनवाबी यादव उम्र 30 वर्ष निवासी खैरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 45 वर्षीय पीड़िता ग्राम खैरा में अपने रिश्तेदार के यहां छठी कार्यक्रम में आयी थी आरोपी भी छठी कार्यक्रम में गया था दिनांक घटना 29.01.2021 के रात्रि 09.00 बजे आरोपी पीड़िता का हाथ पकड़कर घर के पीछे बाड़ी तरफ ले गया और जबरदस्ती दुष्कर्म किया । पीड़िता का तबीयत खराब होने से अपने गांव तिल्दा रायपुर चली गई थी जो दिनांक 12.02.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई आरोपी जो जब पता चला कि पीड़िता थाने में रिपोर्ट की है तो सकूनत से फरार हो गया था मस्तूरी थाना प्रभारी एस. पी. चतुर्वेदी विवेचक सी.एस. नेताम द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ की मदद से मुखबीर लगाकर दिनांक 15.02.2021 पूर्व रात्रि ग्राम कौड़िया थाना सीपत से गिरफ्तार किया गया । जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायायल बिलासपुर में पेश किया गया आरोपी को माननीय न्यायालय द्वार जेल भेज दिया गया । आरोपी की गिर में थाना मस्तूरी के सउनि एच.एस पटेल, आर. 562 मिथिलेश सोनी, आर. 964 कमलेश्वर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।