कोरोना से बचाने का नियम बनाकर डाला कोरोना के खतरे में
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू
कांकेर 25/09/2020 आयुक्त की फटकार के बाद बस्तर विश्व विद्यालय ने कोरोना से बचाने के लिए नियम बनाकर ऑन लाईन तरीके से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका भेजकर हल करने के लिए कहा है, इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं को ऑनलाईन तरीके से जमा करने के लिए कहकर कोरोना से बचाने की बात कह रहे थे, जबकि यह उल्टा कोरोना के खतरे में डाल दिए है।
परीक्षार्थियों ने प्रश्न हल कर उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए के लिए डाक घर पहुंच रहे है पर सभी डाक घरों में स्पीड पोस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर मुख्यालय के डाक घर में पहुंच रहे है ।
जहां पर अलग –अलग महाविद्यालय से परीक्षार्थियों के पहुंचने पर पैर रखने के लिए जगह नहीं बची है, इससे परीक्षार्थियों के ऊपर कोरोना का संकट छाया हुआ नजर आ रहा है। वहीं कंटेन्टमेन जोन की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है।
Live Cricket
Live Share Market