बिलासपुर 25 सितंबर 2020। दक्षिण मरवाही का प्रभार मिलते ही विधायक शैलेष पांडेय लगातार मरवाही के दौरे में है। आज दक्षिण मरवाही के सभी बुथ व सेक्टरों के प्रभारियों की मीटिंग ली।
विधायक शैलेश पांडेय पर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम में अपना भरोसा जताते हुए। मरवाही उप चुनाव के लिए दक्षिण मरवाही में चुनाव की कमान संभालने जैसी महत्वपूर्ण जवाबदारी सौपी है । पांडेय भी अपनी जवाबदारी को बखूबी निभाते हुए लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है। आज उन्होंने दक्षिण मरवाही में सभी सेक्टर प्रभारी व बुथ इन्चार्ज की बैठक ली और चुनाव को लेकर सभी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी ,साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर ले जाने का दायित्व भी सौपा। पांडेय दक्षिण मरवाही के 13 सेक्टर व 60 बुथ का प्रभारी हैं।