मेकाहारा के कोविड -19 में सेवा दे रहे को रोना योद्धा डॉ मदन निराला को किया सम्मान।।
रायपुर – 2020 में दिय गए सम्मान पत्र में डॉ मदन निराला को स्वास्थ् विभाग रायपुर सहित कांग्रेस के नेताओं में मुख्यतः किरणमयी नायक,सैयद फैसल रिज़वी, विकास उपाध्याय ने डॉ निराला को कहा की आप जैसे मानवसेवक यदि आजादी के समय मौजूद होते तो बेशक स्वतंत्रता सेनानी होते। विश्वव्यापी महामारी कोविङ-19 के समय बचाव व सुरक्षा कार्य में तत्पर एवं जनमानस की सेवा हेतु।
आपकी जागरुकता और ऊर्जावान सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण रही हैं। इससे ना केवल समाज के वर्तमान स्वरुप के पुनर्निर्माण में सहयोग मिल रहा है बल्कि अनेक लोगों के लिये यह प्रेरणात्मक भी है, आपके इस सर्वोत्कृष्ट कार्य को तेजस्वनी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाता है।
Live Cricket
Live Share Market