बिलाईगढ़ के गोपालपुर गांव में लेन देन को लेकर मारपीट,बलवा,तनाव मामला थाना पहुंचा।। गावों में दहशत का माहौल,पुलिस से शांति बनाए रखने सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के गोपालपुर निवासी ओमप्रकाश ने हमारे संवाददाता को बताया कि गांव के रामदयाल साहू मुझे आए दिन विवाद और मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी देता है जिसकी शिकायत कार्यवाही हेतु मैंने थाना सरसीवा में की है। इधर गांव वालों का भी कहना है कि रुपए के लेन देन को लेकर कुछ अर्से से आए दिन गांव के तत्कालीन सरपंच रामदयाल साहू और ओमप्रकाश साहू के बीच विवाद होता रहता है।बाद में विवाद मारपीट और बलवा में तब्दील हो गई और आए दिन रामदयाल प्रार्थी ओमप्रकाश के साथ विवाद,मारपीट करने लगता है।इससे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गई है। गांव वालों और पुलिस सूत्रों के अनुसार तत्कालीन सरपंच रामदयाल साहू वल्द महेश साहू का ग्राम पंचायत के विभिन्न निमार्ण कार्यों की राशि गांव के ही ओमप्रकाश साहू पिता कुशवा राम की हार्डवेयर की दुकान है जिनके पास टीन नम्बर है और इसी नम्बर पर जनपद पंचायत से राशि आती थी।दोनों इस राशि को लेकर तू – तू मैं – मैं होने लगे मामला दोनों के बीच शांत नहीं हुआ तो रामदयाल साहू ने पैसा वापस करो कहकर आए दिन ओमप्रकाश से मारपीट करने लगे।

 

 

              वहीं विगत दिवस 10 सितंबर को शाम को 6 बजे रामदयाल साहू उम्र 54 साल ने फिरू साहू पिता मोहन साहू 57 साल,जितेंद्र साहू पिता रामनाथ साहू 25 वर्ष,पवन साहू पिता रामदयाल साहू 25 वर्ष सहित कई अन्य लोगो के साथ मिलकर पैसे देने की बात पर ओमप्रकाश साहू की दुकान पर धावा बोल दिया।दुकान में लगे हुए सी सी टीवी कैमरा में तोड़फोड़,काउंटर में लूटपाट की गई तथा ओमप्रकाश के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जिसका फुटेज आपको दिखया जा रहा है।वहीं ओमप्रकाश के मुख्य गवाह भिषम साहू पिता दूज राम साहू के घर घुसकर उनसे साथ मारपीट,गाली गलौज की गई और सी सी टीवी कैमरा को तोड़ने का प्रयास किया गया।जिसकी रिपोर्ट ओमप्रकाश ने थाना सरसीवा में कि शिकायत पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है इस संदर्भ में जानने के लिए हमारे संवाददाता ने सरसीवा थाना प्रभारी जी एस देशमुख के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया लेकिन पुलिस द्वारा दी गई पावती के अनुसार सरसीवा पुलिस ने धारा 452,427,294, 506,34 के तहत आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है ।इस मामले पर तात्कालीन सरपंच रामदयाल साहू से उनका पक्ष जानने के लिए पिछले दो दिनों से हमारे संवाददाता ने मोबाईल नम्बर से संपर्क कर रहे हैं,घंटी भी जा रही है लेकिन वे हमारे संवाददाता का मोबाईल नम्बर रिसीव नहीं कर रहे हैं।वहीं गोपालपुर के ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शांति से बैठक लेकर समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए इस तरह उपद्रव मचाना,मारपीट करना,तोड़फोड़ करना सही नहीं है।

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close