रायगढ़ 20 अगस्त 2020। थाना कोतवाली रायगढ़ में दिनांक 28-08-2010 को जिला कोरबा की युवती द्वारा आरोपी *गजाधर पटेल पिता अशोक पटेल निवासी पिरहा थाना बसना जिला महासमुंद* के विरूद्ध शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । युवती बताई कि पिछले 02 साल से रायगढ़ में रहकर प्रायवेट कम्पनी में काम रही है । लगभग डेढ वर्ष पूर्व गजाधर पटेल के साथ परिचय हुआ वह केलोविहार रायगढ में फोटोग्राफर था और केलो विहार रागयढ में ही कलेक्ट्रेट के पीछे उसका किराया का मकान था । गजाधर पटेल पसंद करता हूं शादी करूंगा कहकर फरवरी 2019 को केलो विहार किराये मकान में शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से संबंध बना रहा था । कई बार गजाधर गर्भपात गोलियां खिलाकर गर्भपात कराया, जब शादी का दबाव बनाई तो गजाधर महासमुंद भाग गया, तब महासमुंद उसके घर गई तो उसके माता-पिता और गजाधर पटेल मारपीट पर उतारू हो गये ।
युवती के रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 376,506(2) IPC के तहत मामला दर्ज कर घटनास्थल थाना चक्रधरनगर का होने से असल अपराध थाना चक्रधरनगर में दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।