रायगढ 30 अगस्त2020।आज थाना घरघोड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट पर आरोपी *बिरन कुजूर पिता निकोलस कुजूर उम्र 29 साल निवासी कर्रीकछार थाना घरघोडा* के विरूद्ध धारा 450, 506, 376 IPC 4 पोक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
पीडित बालिका के पिता द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/08/2020 को अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने दूसरे गांव गया था । घर में बालिका अपनी बहन के साथ थी, रात्रि बिरन कुजूर घर में घुसकर बालिका को डराधमकाकर उसके साथ अनाचार किया, रिपोर्ट पर घरघोडा पुलिस कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।