रायगढ़ 26 अगस्त2020। थाना डोंगरीपाली अंतर्गत बिरनीपाली बेरियर में दो शिक्षकों के साथ बेरियर ड्यूटी कर रहे आरक्षक ने 4 शराबियों को ऐसा सबक सिखाया है कि वे अगली बार शासकीय कर्मचारियों से गुस्ताखी करने में कई बार सोचेंगे।
आरोपी
जानकारी के अनुसार दिनांक 24.08.2020 को दोपहर 2:00 से रात्रि 10:00 तक थाना डोंगरीपाली से आरक्षक कृष्ण कुमार टंडन की ड्यूटी बिरनीपाली बैरियर में 2 शिक्षकों के साथ लगाई गई थी । इसी दरमियान दोपहर करीब 2:30 बजे ओडिशा की ओर से सीटी 100 मोटरसाइकिल में चार व्यक्ति डोंगरीपाली की ओर आ रहे थे ।
आरोपी
चारों नशे में थे और स्टॉपर को मोटरसाइकिल से ठोकर मारे फिर स्टॉप पर अपना गुस्सा उतार कर स्टॉपर को तोड़फोड़ करने लगे तथा बेरियार में लगाए लकड़ियों को फेंक रहे थे जिन्हें आरक्षक ऐसा करने से मना किया । तब वे आरक्षक को अकेले पाकर उससे गाली गलौज कर धक्का-मुक्की करने लगे ।आरक्षक कृष्णचंद टंडन पहले उन्हें समझाइश दिया । तब वे और उग्र हो गए । तब उन्हें सबक सिखाने चारों को थाना चलने के लिए पकड़ने लगा तो उनका एक साथी मामला उल्टा पड़ते देख वहां से भाग खड़ा हुआ । तीन व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिन्हें आरक्षक बेरियर में बिठाकर रखा और डायल 112 को कॉल कर मदद लिया, कुछ ही देर में डायल 112 वहां आई और चारों तीनों को थाना डोंगरीपाली लाया गया । थाना प्रभारी डोंगरीपाली द्वारा चारों आरोपी 1- सत्या कुमार पिता भगवतो कुमार 32 साल 2- भगवतो कुमार पिता मारकुंड कुंवर 60 साल 3- भूपदेव बंशोर पिता भागीरथी बंशोर सभी निवासी ग्रिनजाल थाना सोहेला जिला बरगढ़ ओड़िशा 4- वासुदेव भोई पिता संतोष भोई 50 साल ग्राम भराली थाना डोंगरीपाली के विरुद्ध धारा 186, 353, 332, 294, 506, 323, 427, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 03 आरोपी सत्या कुमार, भगवतो कुमार और वासुदेव भोई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।