● युवती को ब्लैकमेल कर उसकी अस्मत लूटने वाला युवक गया जेल …. ● टिक टॉक और लाइक एपस के जरिए दोनों की हुई पहचान फिर प्रेम प्रसंग बनाकर युवक ने किया दुष्कर्म…

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ़(चक्रधरनगर ) 23अगस्त 2020।पुलिस द्वारा चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली वर्षीय को उसके अंतरंग संबंधों के वीडियो से ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाकर शादी का दबाव डालने वाले युवक को धारा 376,509(ख) आईपीसी 67 आईटी एक्ट में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार युवती के कॉलेज में पढ़ने के दौरान जनवरी माह 2019 में टिक-टॉक, लाइक एपस के जरिए *बबलू सरोज* नाम के युवक से परिचय हुआ । दोनों के मध्य मोबाइल में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा और दोनों चोरी छुपे मिलने लगे । मई 2019 में युवती को कॉलेज जाते समय बबलू सरोज अपने मोटर साइकिल में बिठाकर अपनी बहन के घर ले गया और उसके साथ बलात संभोग किया और उस वक्त की फोटो, वीडियो अपने मोबाइल पर बना लिया जिसे वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ और कई बार शारीरिक संबंध बनाया । बबलू सरोज को जब जानकारी हुई कि युवती का विवाह कहीं और होने वाला है तब उसके रिश्तेदारों में युवती की अंतरंग संबंधों की तस्वीरें भेज कर उसका रिश्ता तुड़वाया और युवती को धमकी देने लगा कि मुझसे ही शादी करनी पड़ेगी । डरी सहमी युवती अंततः अपने परिजनों को बताई और दिनांक 22.08.2020 को युवक बबलू सरोज पर थाना चक्रधरनगर में अपराध दर्ज कराई । आरोपी बबलू सरोज पिता बाबूराम उम्र 24 वर्ष निवासी कुकुर भूकवा थाना सारदुल्ला नगर जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम ढिमरापुर रॉयल रेसिडेंसी साइट को अप.क्र. 223/2020 धारा 376,509(ख) IPC 67 IT Act. में आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है, जहां से जेल दाखिल किया गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close