जिले में अब 11 के बाद 29 और कोरोना पोसेटिव मरीज मिले है जिसमे सबसे अधिक तखतपुर से मिले ।
बिलासपुर 16 अगस्त 2020। जिले में लगातार कोरोना के रोज नए मरीज मिल रहे है। आज शाम तक 11 नये पोसिटिव मरीज की खबर मिली थी।वंही रात होते 29 और कोरोना पोसिटिव मरीज मिल गए है। इस प्रकार आज कुल 40 कोरोना पोसिटिव मरीज जिले में मिले है।
जिसमे सबसे अधिक तखतपुर से 20 मरीज मिले हैं। बिलासपुर से 08 मस्तुरी से 06,बिल्हा से 05 व कोटा से 01 नये कोरोना पोसेटिव मरीज पाए गए है। इन सभी को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।
वंही संभागीय कोविड हॉस्पिटल से 4 मरीजो को ठीक होने के बाद आज डिसचार्ज किया गया है। इस प्रकार अब 40 मरीज वर्तमान में भर्ती है। जिसमे 25 पुरुष व 15 महिलाये शामिल है।
Live Cricket
Live Share Market